शिवशंकर झा आश्रम में मिथिला वैष्णव सम्मेलन 2023 का द्वितीय अधिवेशन का हुआ आयोजन
अधिवेशन के दौरान वैष्णव परंपरा से सभी संतो का दीप आरती कर एवम पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया
समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के औरा पंचायत स्थित पटसा गांव के शिवशंकर झा आश्रम में मिथिला श्री वैष्णव सम्मेलन वर्ष 2023 के द्वितीय अधिवेशन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी संतों का वैष्णव परंपरा से दीप आरती एवम पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। अधिवेशन जगतगुरु स्वामी बिहारी शरणाचार्य,संत कन्हैया शरणाचार्य,संत कृष्णचंद्र झा के प्रवचनों से सम्मेलन चालू हुआ। अधिवेशन के दौरान वैष्णव परंपरा को पूरे हिंदुस्तान में कायम किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया एवम सम्पूर्ण राष्ट्र में सनातन धर्म की गंगा को प्रवाहित करने की भी बात कही गई ।वहीं व्रती कृष्णचंद्र झा, कामनी देवी,हरिश्चंद्र झा,रिंकू जी तथा श्यामा झा सहित अन्य श्रद्धालुओं ने फूल चढ़ाकर श्री वैष्णव धर्म के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया। मौके पर कृष्णचंद्र झा, प्रेमचंद्र झा, प्रभाष चंद्र झा, हरिश्चंद्र झा,सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,श्यामा झा, सन्नी झा,मनीष झा,कामाख्या मिश्र, डॉ देवकांत मिश्र,अजीत कुमार मिश्र,पंकज मिश्र,अभयकांत मिश्र ,सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य गणमान्य श्रद्धालु मौजूद थे।