पात्र लाभार्थी राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े – लक्ष्मीराज सिंह

सिकंदराबाद । शनिवार को सिकन्द्राबाद विधानसभा के गांव हसनपुर जागीर व निजामपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया है।जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे। प्रदेश में परिवर्तनकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा जोर-शोर से चल रही है। लोगों को सशक्त बनाने पर केंद्रित इस यात्रा को राज्य के सभी हिस्सों में काफी सराहना मिल रही है। इसमें महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से अधिक है। आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने लोगों को यात्रा की जानकारी दी और सभी पात्र लाभार्थियों से राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ने की अपील की। यात्रा के पहुंचने पर लोग उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर आयोजित शिविर में ग्रामवासियों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई और प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाया गया। साथ ही पात्र लाभार्थियों का पीएम उज्ज्वला, आयुष्मान, पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.