ज्ञानस्थली में शहीद साहिबजादों की याद में मनाया गया “वीर बाल दिवस”
'तुलसी दिवस' एवं 'क्रिसमस' की दिखी झाँकियाँ
मीरापुर। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोबिन्द सिंह जी के परिवार की कुर्बानियों को याद कर साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान को याद करते हुए “वीर बाल दिवस” मनाया गया।
ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर गुरमन कौर पुरेवाल, अवनी धीमान, सनरीत कौर, पारसदीप सिंह , शगुन, लवनीर, महकप्रीत, हरगुन आदि बच्चों ने सिक्खी के इतिहास एवं गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान का दिन-दिनौत्तर घटनाक्रम प्रस्तुत किया ।
समनदीप कौर, गुरमन कौर, सनरीत कौर, पारसदीप सिंह, लवनीर आदि बच्चों ने सिक्खी के प्रतीक चिन्ह खंडे के विषय में विस्तार पूर्वक बताया । जगमहर सिंह एवं रंजोध सिंह द्वारा “जपजी साहब पाठ” का वाचन किया गया । मनस्वी धीमान, पर्ल सुखिजा, इश्मित कौर, अवनीत कौर, सुखमीत कौर ने सबद के माध्यम से सिक्खी का गुणगान किया। कार्यक्रम में तुलसी पूजन एवं क्रिसमस की झाँकियाँ भी प्रस्तुत की गयी । इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने सिक्खी के इतिहास की व्याख्या करते हुए कहा कि दसवें गुरु “गुरु गोबिन्द सिंह जी” के बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब को ही मार्ग दर्शक माना गया। साथ ही सभी को तुलसी दिवस एवं क्रिसमस की शुभकामनाएँ प्रेषित की ।
कार्यक्रम का संचालन अविजोत कौर एवं सुखमन कौर ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी अरोरा, मनिन्दर कौर, बचन कौर, सुगंध भट्ट आदि का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।