सिकंदराबाद। खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया की चेकिंग/वांछितों के धड़पकड़ अभियान के दौरान वांछित चल रहे सिकंदराबाद क्षेत्र के गाँव जॉली निवासी अजय पुत्र वेदराम से 18 पव्वे व सत्येंद्र पुत्र सिंहराज से 16 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के उपरांत दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। वही वांछित चल रहे मनीष तिवारी पुत्र चिंतामणि तिवारी निवासी पासवार थाना महाराजगंज अयोध्या को नॉर्मल स्कूल के पास से व इस्तकार पुत्र मुकीम निवासी सादिक नगर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।