भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में ज्ञानस्थली के बच्चों ने लहराया परचम
कक्षा 9 की अंशिका जैन ने पाया तहसील में प्रथम स्थान
मीरांपुर। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । विद्यालय के चार बच्चों ने तहसील स्तर पर टॉप तीन में जगह बनाई ।
गायत्री तीर्थ, शांति कुंज हरिद्वार (उत्तराखंड) के तत्वाधान में 7 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर ‘भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा’ का आयोजन कराया गया था जिसमें ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के कुल 196 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। संस्था की और से जारी किये गए परीक्षा परिणाम के अनुसार विद्यालय की कक्षा 9 की अंशिका जैन ने अपनी कक्षा में प्रथम तथा तहसील स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है । कक्षा 5 की लक्षिका चौधरी, कक्षा 7 की अनईका तथा कक्षा 8 की अलका पँवार ने अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम तथा तहसील स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 6 की श्रद्धा तथा कक्षा 10 के मोहम्मद असद ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को गोल्ड मेडल्स एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने की ललक होनी चाहिए तथा सफलता एवं असफलता के डर को त्यागकर परीक्षा में सम्मिलित होना चाहिए । परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रदान किये गए। सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित की गई बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने वाली अवनी धीमान एवं स्वना माहेश्वरी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास कुमार, मीनाक्षी अरोरा, बचन कौर आदि का विशिष्ट योगदान रहा ।