स्टेट ट्रायल खेलने को चुने गये बाबू बोधराज कॉन्वेंट स्कूल के तीन छात्र

सिकंदराबाद। प्रतिभाओं का जनक सिकंदराबाद का एक मात्र स्कूल बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी जो प्रतिभाओं को जन्म देता रहता है। उसी कड़ी में अंडर 14 में जिला स्तर पर स्कूल के पाँच बच्चों ने क्रिकेट ट्रायल में प्रतिभाग किया,जिसमें पाँचों का अच्छा प्रदर्शन रहा| इस प्रदर्शन के आधार पर उनको जोन लेबल पर विजय पथिक सिंह स्टेडियम नोएडा में क्रिकेट ट्रायल खेलने का अवसर मिला, जहाँ पर गौतम बुद्ध नगर,हापुड़,बुलंदशहर के लगभग चार सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया।पाँच बच्चों में से चार बच्चों का जोन के ट्रायल में सलेक्शन हो गया| उनमें से तीन बच्चों का सौरिश चौपड़ा,रितिक गौतम तथा मोहम्मद बिलाल का अंडर 14 में स्टेट लेवल पर ट्रायल के लिये सलेक्शन हुआ है जो कानपुर में खेला जाएगा। ट्रायल होने के बाद जो बच्चे चयनित होंगे उनको मैच खेलने का अवसर मिलेगा।
विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा हमारी शान है उसकी शिक्षा और विकास के लिए हम वचन बद्ध है। एजुकेशनल डायरेक्टर विभा चोपड़ा ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्नति के शिखर तक पहुँचने का आशीर्वाद दिया प्रधानाचार्य जसविन्दर सिंह ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में प्रतिभा मौजूद है और हम उस प्रतिभा को निकाल कर विद्यालय उसे बुलंदियों तक पहुंचाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.