दबंगों द्वारा पुश्तेनी जमीन को खाली कराने का दबाब बनाने का आरोप
पीड़ितों ने कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा प्रार्थनापत्र
सिकंदराबाद।क्षेत्र के गांव राजारामपुर के ग्रामीणों ने कुछ दबंगों द्वारा पुश्तेनी जमीन को खाली कराने का दबाब बनाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया । प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दबंग लोग उनकी आवासीय पुश्तेनी जमीन को अपना बता कब्जा करना चाहते हैं। आरोप लगाया कि कुछ लोग जो अपने को यूपीएसआईडीसी का अधिकारी बताते है, जबरन जमीन को खाली कराना चाहते हैं।बताया कि उनके पूर्वज करीब 70 वर्षों से भूमि पर काबिज हैं। इस मौके पर रामवीर सिंह, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, तेजवीर, बबलू ,ओमवीर, मिंटू, बुधराज ,दिनेश आदि मौजूद रहे।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। मामले की जांच करा कार्रवाई की जाएगी।