बदायूँ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने ब्लॉक सालारपुर के कुंवरगांव देहात गांव में कहा भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, सशक्त , सर्वस्पर्शी, विकासशील प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है, मोदी और योगी की सरकार में विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही।
पूर्व मंत्री सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ब्लॉक के भैसामई गांव में कहा भाजपा सरकार आज गुंडागर्दी करने वाले और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर रही है। सपा और बसपा में गुंडा और अपराधियों को संरक्षण में मिलता था। आज पूरी तरह से अपहरण, चौथ वसूली बन्द हो चुकी है।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने ब्लॉक के सराहे पुख्ता गांव में कहा डबल इंजन की भाजपा सरकार बिना भेदभाव के दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने का कार्य कर रही है।
पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने ब्लॉक के सैदपुर व ककराला टाउन बाहर में कहा बीजेपी सरकार ने सबका साथ और सबका विकास के फॉर्मूले पर सभी वर्गों का विकास किया है। आवास, शौचालय, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ सरकार द्वारा पहुंच रहा है।
पूर्व प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने ब्लॉक के बिचौला टप्पा जामनी में कहा मोदी सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं लाभ मिल सके इसके लिए सामूहिक विवाह, जल योजना, वृद्धा अवस्था पेंशन योजना, सिंचाई योजना आदि योजनाएं संचालित की हैं।
इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ब्लॉक समरेर के बिछिलिया पुख्ता गांव में अशोक भारतीय, ब्लॉक अम्बियापुर के बेहटा जवी व उलैया गांव में राजेश्वर सिंह पटेल, ब्लॉक उझानी के जमरौली व रौली गांव में शिशुपाल शाक्य, ब्लॉक बिसौली के बसई व मोहम्मदपुर मई गांव में अमित पाठक, ब्लॉक जगत के पतसा व भसराला गांव में कीर्ति कश्यप, ब्लॉक दातागंज के सपरेडा गांव में अतेंद्र विक्रम सिंह, ब्लॉक दातागंज के पसिया नगला गांव में आकाश वर्मा, ब्लॉक सहसवान के जिजाहट गांव में राजेश सिंह, पूनम यादव, एमपी सिंह राजपूत, नेकपाल कश्यप, सोवरन सिंह राजपूत, शैलेन्द्र मोहन शर्मा, राघवेंद्र यादव, धीरज सक्सेना, के.सी. शाक्य, अनेकपाल सिंह, कृष्ण चंद्र शर्मा, अरशद अल्वी, आतिफ़ निज़ामी, विनोद अग्रवाल, अनुज माहेश्वरी, कमलजीत भूरानी, मुनीश पंडित, विमल श्रीवास्तव, राजेन्द्र शाक्य, मरगून अहमद सोनी आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।