बदायूं – घायल नाग को इलाज के लिए भेजा गया दिल्ली अस्पताल

नाग के ठीक होने पर उसको जंगल में छोड़ा जाएगा

बदायूं से इंतजार हुसैन की रिपोर्टरविवार को सीमेंट की दुकान में निकले नाग गार्डर गिरने से घायल हो गया। पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा और मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद घायल नाग को इलाज के लिए वाइल्डलाइफ sos सेंटर भेजा गया है। यह पहला और दिलचस्प मामला बदायूं का है।

मामला बदायूं जनपद का है यहां सिलहरी स्थित सीमेंट की दुकान में एक नाग निकला।मजदूर गार्डर उठाने आया तो डर के मारे गार्डर छूट गया और नाग पर गिर गया जिससे नाग घायल हो गया।पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा को सूचना मिली तो बे मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी मेनका गांधी को दी मेनका गांधी ने नाग को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी। और प्राइवेट एंबुलेंस से नाग को इलाज के लिए वाइल्डलाइफ sos सेंटर दिल्ली भेजा गया है।

जनपद के पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने बताया कि यह जिले का पहला मामला है जिसमे किसी घायल नाग को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। पशुप्रेमी विकेंद्र का यह भी कहना है कि पशुओं का दर्द समझना चाहिए। दो वॉयलियंटर नाग को दिल्ली लेकर गए और इलाज के लिए भर्ती कराया है। नाग के ठीक होने पर उसको जंगल में छोड़ा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.