रामपुर. रज़ा मेनॉरिटी कोचिंग बाजोड़ी टोला अल्पसाखियक अधिकार दिवस पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण दिवस पर बधाई देते हुए प्रेस द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा की डॉक्टर इफ्तेकर जावेद जो की मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष हैं सरकार और अल्पस्खियक कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश के विरुद्ध अनाप-शनाप बयान देते रहे हैं और सरकार को बदनाम करने का पूरा प्रयास करते हैं जबकि केंद्र एवम उत्तर प्रदेश सरकार और अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री धर्मपाल सिंह अल्पसंख्यकों के लिए और खास तौर से मदारिस के लिए विशेष योजनाएं और शिक्षा को धर्म के साथ-साथ तकनीक एवं सामाजिक ज्ञान का भरपूर ध्यान रखते हैं जिससे अल्पसंखियक समाज और मदारिस पूरी तरह संतुष्ट हैं हम मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ केबिनेट अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्म पाल सिंह का आभार सहित धन्यवाद देते की अल्पसंख्यकों के प्रति शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। डा अजीम नकवी डा रिसालत अली खान डा क़मर मौलाना नफीस सैयद नोमान मतलूब खान मुनव्वर राइन के अतिरिक्त छात्र और छात्राये भी शामिल रही अंत में कोचिंग के मैनेजर मुराद ख़ान ने सभी आभार व्यक्त किया.