मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न, सर्दी से बचाव के लिए कार्यवाही का आदेश
रामपुर.सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा जनपद के सभी स्थायी एवं अस्थायी गो-सरंक्षण केन्द्रों का अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कराया जा रहा है। गोवंश के लिए गौ सरंक्षण केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में भूसा,शुद्व पेयजल एवं ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें करायी जा रही है। इस हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य पशु चिकित्साधिकारियों एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर पंचायत सैफनी में 6, नगर पंचायत मसवासी में 3, नगर पालिका परिषद रामपुर में 2 निराश्रित गोवंश को पकड़कर गौसंरक्षण केन्द्र में संरक्षित कराया गया है।
सर्दी से बचाव हेतु कार्यवाही
रामपुर. ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए जनपद की सभी नगरपालिकाओं एवं तहसीलों में मुख्य चौराहों पर अलाव जलाये जा रहे है और गरीब,असहाय एवं पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरण किये जा रहे हैं। सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि रात्रि के समय नगर व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमणकर फुटपाथ व अन्य स्थानों पर खुले में सोने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरा में विस्थापित करेंगे इसके साथ ही रात्रि में रेन बसेरा में विश्राम करने वाले व्यक्तियों को खान-पान आदि की व्यवस्था का भी ध्यान रखेंगे। किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे सोने नहीं देंगे। जनपद की सभी नगर पालिकाओं में मुख्य चौराहों पर अलाव जलाये जा रहे हैं और ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए रात्रि के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा एवं ठण्ड के प्रकोप से पीड़ित न रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा।
जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत 680 ग्राम पंचायतों में 260 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जा चुके हैं जिसमें 1025000 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न कराया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का अन्तिम लक्ष्य समस्त पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए आम नागरिकों को यह विश्वास दिलाया जाना है कि वर्ष 2047 तक जब भारत को आजाद हुए 100 वर्ष पूर्ण होंगे तब तक भारत देश को विकसित बनाना है।
मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की स्थिति,अपूर्ण निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना एवं पूर्ण कार्यों को कार्यदायी संस्था द्वारा सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किया जाना, निर्माणाधीन कार्यों में लागत के सापेक्ष बजट की उपलब्धता आदि से सम्बन्धित बिन्दुओं पर समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों से जुड़ी कार्यदायी संस्था सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर निर्माण कार्यों में तेजी लाएं तथा निश्चित समयावधि के तहत निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाए तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे। पीठासीन अधिकारी/मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण/अध्यक्ष नियुक्त समिति राजीव कमल पाण्डेय ने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में एक सहायक लेखा लिपिक एवं एक आशुलिपिक के रिक्त पद के सापेक्ष अस्थायी रूप से संविदा के माध्यम से सेवानिवृत्त ऐसे कर्मी की पुनर्नियुक्ति की जानी है जिसने जनपद न्यायालय में कार्य किया हो तथा जिसे सिविल न्यायालय में कार्य करने का अच्छा अनुभव रहा हो। उन्होंने बताया कि पात्रता में सेवानिवृत्त कर्मी की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कार्मिक को एक माह के नोटिस पर पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा पद से हटाया जा सकेगा तथा वह स्वयं भी एक माह का नोटिस देकर अपना पद त्याग कर सकता है। आवेदन पत्र के साथ पेंशन प्राधिकार-पत्र/पी.पी.ओ. संलग्न अनिवार्य है। सेवानिवृत्त कर्मी को शपथ-पत्र देना होगा जिसमें उनके विरूद्ध किसी न्यायालय में कोई आपराधिक वाद लम्बित नहीं है और न ही कभी उन्हें किसी आपराधिक मामले में दण्डित अथवा दोषमुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पुनर्नियुक्ति हेतु सेवानिवृत्त कर्मी अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप पर 2 जनवरी 2024 की सायंकाल 4ः00 बजे तक कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण को प्राप्त करा सकते हैं। इस पुनर्नियुक्ति की प्रकिया अथवा पुनर्नियुक्ति पर अन्तिम निर्णय का अधिकार नियुक्ति समिति/पीठासीन अधिकारी,मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण को होगा। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले न्यायालय कर्मी भी आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।