दलसिंहसराय में पोल्ट्री फार्म व्यवसायी हत्याकांड में शामिल एक बदमाश देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार
( दलसिंहसराय ) समस्तीपुर । समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर गांव में 18 अक्टूबर को हुई पोल्ट्री फार्म व्यवस्यायी प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवच्छ सिंह हत्याकांड में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस हत्या के साजिश का मुख्य सरगना सोनू पासवान पुलिस के गिरफ्त से अभी भी बाहर है। इस संबंध में डीएसपी मो. नजीब अनवर का बताना है कि पोल्ट्री फार्म व्यवसायी प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह हत्या कांड के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था। इस टीम ने मानवीय सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल पीपरपाती गांव के सुरेश पासवान के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया। विक्रम के निशानदेही पर एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। हत्याकांड को लेकर डीएसपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाश पिपड़पाती के गोपाल चौधरी और विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के बीरबल कुमार को पहले ही दूसरे कांड में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। विद्यापतिनगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए बीरबल कुमार ने हत्याकांड का अपनी संलिप्त स्वीकार किया था। बीरबल ने पूछताछ के दौरान बताया था कि केवटा पंचायत के पीपरपाती गांव का सोनू पासवान उर्फ मिथिलेश पासवान इस हत्या में 5 लाख रुपए में सुपारी लिया था। सोनू ने काम होने पर पांच लाख रुपए देने की बात बताया था। सोनू ने हत्या के लिए बीरबल, गोपाल और विक्रम को दो हथियार उपलब्ध कराया था।