सिकंदराबाद। सोमवार को जेएस कॉलेज का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नगर के राजमहल वेंकट हॉल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए, तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। पालिका अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित ने सभी विजेता छात्रो को शुभकामनाएं देकर कहा कि प्रतियोगिताओ में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे प्रतिभा में निखार आता है।
अतिथियों ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को भी ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के सचिव नितिन भटनागर और प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और आभार जताया। अतिथियों ने प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती द्वारा लिखित पुस्तक का भी विमोचन भी किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ विनोद यादव और खेलकूद प्रभारी प्रोफेसर होशियार सिंह ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू बुद्धदेव और संचालन डॉ गीता शेखावत ने किया। इस मौके पर डॉ गजनफर उल्लाह, डॉ मुजफ्फर हुसैन, डॉ लोकेश कुमार ,डॉ चंद्रवीर ,डॉ युधिष्ठिर सोलंकी, डॉ अंकित वर्मा,कमल सिंह रोशन परवीन ,फरजाना, लुबना,मुनीब,नवीन कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।