इंतजार हुसैन की रिपोर्ट।
बदायूं.कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को पूर्वाह्न 12:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय निकट परशुराम चौक पर भारतीय राजनीतिक एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा माननीय काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर उनको पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
उसके बाद प्रांतीय आवाह्न पर अपराह्न 1:00 बजे बदायूं कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क पर दिनांक 5 अक्टूबर 2015 को गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर हुई बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में निकाली जा रही अन्याय प्रतिकार यात्रा में नामजद 82 लोगों में से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी पूर्व मंत्री को छोड़कर शेष 81 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया गया जिसका संदर्भ लेते हुए अपर सत्र न्यायाधीश वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 81 लोगों को बरी कर दिया इससे स्पष्ट के सनातन का नाम लेने वाली प्रदेश भाजपा सरकार ने बनाने सनातन के प्रति समदृष्टि नहीं रखती और ना ही कानून के समक्ष समति आधारित विधि के शासन में ही उनका विश्वास है, उनके लिए सनातन शब्द किसी आस्था एवं विश्वास का प्रतीक नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का एक हथियार मात्र है,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वाग्रह में दिए गए।
इस निर्णय के विरोध में कल दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय को प्रेषित जिलाधिकारी महोदय को दिया जाएगा।
उन्होंने निवेदन किया कि सभी कांग्रेस पदाधिकारी अपराह्न 1:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क पर पहुंचने का कष्ट करें।