रामपुर पहुँचे जिला प्रभारी मंत्री, बैठक को किया सम्बोधित

रामपुर. रामपुर पहुँचे जिला प्रभारी मंत्री सहकारिता विभाग जेपीएस राठौर ने कहा कि दिनांक 16 17 एवं 18 दिसंबर को नमो ऐप अभियान जिला कार्यशाला आयोजित करना है, बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं को अभियान चलाकर प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण बूथों पर लोगों के फोन में नमो ऐप अपलोड कराना है। राठौर राम बिहार स्थित जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारीयों को संबोधित कर रहे थे। उनके जिला कार्यालय आगमन पर‌ भारत माता के चित्र पर पुष्पापण एवं दीप प्रज्वलन कर सभा का शुभारंभ किया एवं जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने जिला प्रभारी मंत्री सहकारिता राठौर एवं जिला प्रभारी राजा वर्मा का माल्यार्पण कर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू को अध्यक्ष बनने की बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि सभी मोर्चों के कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के लाभार्थियों से व्यापक रूप से संपर्क कर नमो ऐप अपलोड करायें तथा उनके साथ सेल्फी लेकर नमो ऐप पर अपलोड करें। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नए मतदाता बने नौजवानों से संपर्क करें एवं जिन शिक्षण संस्थानों के मालिक प्रबंधक प्रिंसिपल आदि संस्थाओं के प्रमुख लोगों से संपर्क कर नमो ऐप अपलोड करायेंगे।
जिला प्रभारी राजा वर्मा ने कहा कि शहरी बूथ पर 250 एवं ग्रामीण बूथ पर 150 नमो ऐप अपलोड करायेंगे। जिले के सभी जनप्रतिनिधि हारे एवं जीते प्रत्याशी, सांसद विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, ब्लॉक प्रमुख आदि सभी लोग कैंप लगाकर नमो ऐप अपलोड करायेंगे। जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने इस अभियान हेतु पदाधिकारीयों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी एवं पूर्ण सकियता से अभियान को गति देने का आह्वान किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर जिला प्रभारी राजा वर्मा, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू,सांसद घनश्याम सिंह लोधी,विधायक आकाश सक्सेना,मोहन लाल सैनी, चित्रक मित्तल,अर्चना गंगवार,बीना भारद्वाज,प्रेम शंकर पांडे,राजीव मांगलिक,युसूफ अली युसूफ,रवि सिंह रवि,हरीश गंगवार,बीना भारद्वाज, नरेंद्र सिंह गंगवार राजकुमार चौहान,मोहन लोधी,महेश मौर्या,ऋषि पांडे,पारूल अग्रवाल,राजू शर्मा,सुनीता सिंह सैनी, कपिल गुप्ता,अवधेश शर्मा, संचालन महामंत्री अशोक बिश्नोई ने किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.