बदायूँ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा शुक्रवार जनपद के जिला कारागार बदायूँ का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला कारागार बदायूं में निरूद्ध बन्दियों को उनके विधिक सहायता के बारे में पूछताछ कर पात्र बन्दियो को विधिक सहायता हेतु जागरूक भी किया गया।
इसी क्रम में जिला सचिव अपराध निरोधक कमेटी, डॉ0 मनवीर सिंह, सहायक सचिव, अपराध निरोधक कमेटी, जमील खां, सदस्यगण, मो0 मियां, हाजरा बेगम, द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बन्दीगणों को नजर के चश्मे व सरोजनी नायडू महिला-बैरिक के छोटे-छोटे बच्चों को गर्म वस्त्र जैसे ट्रेक सूट, डायपर, विस्कुट, टॉफी आदि वितरित किये गये। निरीक्षण के दौरान, उपकारापाल, मोहम्मद खालिद, उपकारापाल कमल चन्द, डॉ0 शारिक हुसैन, फार्माशिस्ट, गोपाल आदि मौजूद रहे।