सिकंदराबाद । नगर के बाजार माधोदास व सोगियावाड़ा में लगने वाली अवैध पैठ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है| आने जाने वाले लोंगो को जाम से जूझना पड़ता है, लेकिन नगर पालिका द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। पालिका अवैध पैठ व्यापारियों को हटाने में नाकाम दिख रही है। प्रशासन द्वारा 2015 में मोहल्ला सोगियावाड़ा से पैठ का स्थानांतरण जेवर रोड़ स्थित मुकंदगाढ़ी में कर दिया गया था। तभी से वहां पर पैठ बाजार लगातार लगाया जा रहा है, लेकिन कुछ पैठ व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से सोगियावाड़ा, बाजार माधोदास में पैठ बाजार लगाया जा रहा है, जिसके कारण वहां गुजरने वाले लोगों को घंटे जाम में जूझना पड़ता है। नगर पालिका द्वारा इस सम्बन्ध में कई बार कार्यवाही भी की जा चुकी है परन्तु उसके बाबजूद भी व्यापारी बेख़ौफ़ होकर पैठ बाजार लगाते हैं। ईओ विनोद कुमार ने बताया कि कई बार पैठ व्यापारियों को निर्धारित स्थान पर पैठ लगाने के लिए कहा गया है, यदि उसके बाद भी कोई व्यपारी पैठ बाजार लगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।