मीरापुर के एकांश गुप्ता को राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित
आई आई आईटी लखनऊ में बीटेक में कॉलेज टॉप करने पर दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
मीरापुर। लखनऊ के आई आई आईटी संस्थान से बीटेक कर रहे मीरापुर के एकांश गुप्ता ने संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर कस्बें का नाम रोशन किया है।छात्र एकांश गुप्ता की इस उपलब्धि पर संस्थान के दीक्षांत समारोह में पहुँची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एकांश गुप्ता को गोल्ड मैडल प्रदान किया साथ ही डिग्री व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।छात्र के मीरापुर पहुँचने पर परिजनों ने ख़ुशी व्यक्त कर मिठाई खिलाई।नगरवासियों ने छात्र एकांश की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी। मीरापुर कस्बें के मोहल्ला लाड़ो वाला कुँआ निवासी प्रसिद्ध व्यापारी राकेश गुप्ता का पुत्र एकांश गुप्ता लखनऊ के आई आई आईटी संस्थान से आई टी से बीटेक कर रहा है।एकांश गुप्ता ने फाइनल वर्ष में 99.1%अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप कर मीरापुर कस्बें का नाम रोशन किया है।मंगलवार को आई आई आईटी लखनऊ का द्वित्तीय दीक्षांत समारोह था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुँची साथ ही राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीक्षांत समारोह में बतौर अतिथि मौजूद रहे।इस दौरान संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मीरापुर निवासी एकांश गुप्ता को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मैडल पहनाकर सम्मानित किया साथ ही उसे प्रशस्तिपत्र व डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया।इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में उसके उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए एकांश की प्रशंसा भी की।इसके अलावा दीक्षांत समारोह में करीब 315 छात्र-छात्राओं को भी डिग्री वितरित की गई।वही छात्र की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।बुधवार की सुबह मीरापुर पहुँचने पर छात्र एकांश गुप्ता को परिजनों के साथ साथ व्यापारियों ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी।वही व्यापारियों ने एकांश का स्वागत कर उसके उज्ववल भविष्य की कामना की।छात्र एकांश गुप्ता ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता आभार व्यक्त किया साथ ही समय समय पर उसका मार्गदर्शन करने वाले पारिवारिक भाई अधिवक्ता सिद्धार्थ राजवंशी का भी उसकी सफलता में योगदान बताया।
देश के लिए कुछ करना चाहता है एकांश
आई आई आईटी लखनऊ टॉप करने के बाद खुद को गौरन्वित महसूस कर रहे छात्र एकांश का कहना है कि वह आईटी के क्षेत्र में देश सेवा के लिए योगदान करना चाहता है और वह इसके लिए निरंतर प्रयास करेगा।