कर्नाटक में हसनपुर विधानसभा के तीन मजदूरों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर

( हसनपुर ) समस्तीपुर । कर्नाटक राज्य के विजयपुरा जिला के अंतर्गत राजगुरु इंडस्ट्रीज खाद्य प्रसंस्करण के अनाज गोदाम में मक्के की बोरी गिरने के कारण दबने से बिहार के 7 मजदूरों की मृत्यु होने पर भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने दुख प्रकट किया । इस दुख के घड़ी में उन्होंने कहा है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में उन्हें दुख सहने की शक्ति और इस दुख की घड़ी में उन्होंने साथ देते हुए शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ा होकर सभी मृतकों का शव उन्होंने अपने निजी कोष से कर्नाटक से पटना भिजवाया गया । और
पटना से मृतक के घर तक एंबुलेंस के द्वारा भिजवाने का व्यवस्था करवाया गया। हसनपुर विधानसभा के सखवा गांव के
रामवृक्ष मुखिया गोदह के मृतक रामबालक मुखिया बतरडिहा के मृतक लुखो यादव के
शोक संतृप्त परिवार से मिलने के लिए माननीय गृह राज्य मंत्री ने भाजपा का एक शिष्य मंडल भेजा जिसमें भाजपा ज़िला प्रवक्ता सह हसनपुर विधान सभा संयोजक बैधनाथ झा, विधान सभा प्रभारी अशोक निषाद , जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा गायत्री सिंह, हसनपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू ने मृतक के परिवार से मिलकर शान्तवना दिया ओर भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.