रामराज में बैंककर्मी से लूट का चौथा आरोपी गिरफ्तार,नगदी बरामद

रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर

रामराज. पुलिस ने गांव हाशमपुर से कलक्शन कर वापस लौट रहे बैंककर्मी से दिनदहाड़े तमंचों के बल पर हजारो की नकदी व टेबलेट लूट के मामले में चौथे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे लूटी गई नगदी सहित घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बुढाना क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना निवासी रिजवान पुत्र शमशाद मीरापुर के बंधन बैंक मे कार्यरत है गत 18 सितम्बर की दोपहर को जब रिजवान गाँव हाशमपुर के ग्रामीणों से लोन की किश्त का कलक्शन करने के बाद गांव से बैंक लौट रहा था। इस दौरान जब वह मीरापुर-हाशमपुर लिंक मार्ग पर पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए खडे दो बाईको पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक मे टक्कर मारकर बाईक गिरा दी थी तथा उसे तमंचों से आतंकित व मारपीट करते हुए उससे कलक्शन की करीब 32450 की नकदी व टेबलेट व मोर्फो मशीन को लूट लिया था। उक्त लूट की घटना का रामराज थाने में खुलासा करते हुए गत बुधवार को तीन बदमाशो से लूटी गई रकम में से करीब 22 हजार की नगदी व टेबलेट व मोर्फो मशीन सहित घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक तमंचा व दो बाईके बरामद करते हुए जेल भेज दिया था। एसएसआई वीरनरायन सिंह ने बताया कि शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ ग्राम हाशमपुर से रामराज की ओर आ रहे थे इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि टिकोला चेकपोस्ट के निकट एक सन्दिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए टिकोला चैक-पोस्ट पर खड़े सन्दिग्ध की घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ लिया। एसएसआई वीरनरायन सिंह ने बताया किया पकड़ा गया युवक मीरापुर-हाशमपुर मार्ग पर बन्धन बैंक के कर्मचारी से लूट करने वाला चौथा आरोपी गाजियाबाद जनपद के टीला मोड़ थानाक्षेत्र के ग्राम टीला सहबाजपुर निवासी सोनू मावी पुत्र श्रीपाल मावी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम में से करीब 2500 रुपये की नगदी व एक नाजायज चाकू सहित घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.