मीरापुर। मीरापुर निवासी व्यापारी की बेटी की मेरठ निवासी दहेजलोभी ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही होने पर फांसी लगाकर हत्या कर दी। मृतका के भाई ने मृतका के पति,सास-ससुर,दो ननदों व नंदोईयो के खिलाफा दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि मीरापुर कस्बें के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी परचून व्यापारी मनीष अग्रवाल की 26 वर्षीया पुत्री शिवानी की शादी 25 नवम्बर 2020 को मेरठ के टीपी नगर थानाक्षेत्र के विश्व एनक्लेव में राधा अपार्टमेंट निवासी अंबुज गुप्ता पुत्र डालचंद गुप्ता के साथ हुई थी।
शादी के एक वर्ष बाद शिवानी ने पुत्र राघव गुप्ता को जन्म दिया जो कि अब 2 वर्ष का हो चुका है। व्यापारी मनीष अग्रवाल के अनुसार उन्होंने शिवानी के शादी में करीब 35 से 40 लाख रुपये खर्च किये थे लेकिन इसके बावजूद भी शिवानी का पति अंबुज गुप्ता, ससुर डालचंद गुप्ता, सास सरला देवी, ननद डोली व टीना नंदोई विशाल शादी में मिले दान-दहेज से खुश नही थे तथा अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपयों की मांग कर शिवानी को प्रताडित कर रहे थे।
शिवानी के भाई शिवम के अनुसार कुछ माह पूर्व शिवानी के उक्त सभी ससुरलिये शिवानी को मार पीटकर मीरापुर छोड़ गए थे। किन्तु कुछ दिन बाद ससुरालियों ने अपनी गलती मानकर भविष्य में दोबारा से गलती न करने की बात कर शिवानी को वापस मायके से लेकर मेरठ आये थे। किन्तु एक सप्ताह बाद ही पुनः सभी लोगो ने शिवानी पर अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया तथा मांग पूरी नही होने पर उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे थे।
शुभम के अनुसार शुक्रवार को फोन आया कि तुम्हारी बहन की बीमारी से मौत हो गई जिस पर आनन-फानन में सभी परिजन मेरठ पहुंच गए और देखा कि शिवानी के गले पर चोट के निशान है जिस पर शिवानी के परिजनों ने टीपीनगर पुलिस को जानकारी देते हुए शिवानी की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति अंबुज गुप्ता, ससुर डालचंद गुप्ता, सास सरला देवी, ननद डोली व टीना नंदोई विशाल के विरुद्ध दहेज हत्या की तहरीर देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वही शिवानी की मौत का समाचार मीरापुर मिलते ही कस्बे में शोक व्याप्त हो गया। कस्बे के व्यापारियों के अलावा सैकड़ो कस्बेवासियों ने शोक प्रकट कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।