सिकंदराबाद – सिकंदराबाद पुलिस द्वारा 04 नंबर कट के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी रजपुरा गांव की तरफ से एक तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तिओं को चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों वहाँ से भागने लगे| वहाँ से भागने पर पुलिस को उन युवको पर शक हुआ| पुलिस द्वारा उनका पीछा कर एक को दबोच लिया गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा| पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम शाहरुख़ पुत्र आस मोहम्मद, निवासी गांव-मालव, थाना-नूंह, जनपद-मेवात,हरियाणा, हाल निवासी गांव-शेरपुर, थाना-सिकंदराबाद, जनपद-बुलंदशहर एवं अपने भागे हुए साथी का नाम आशू पुत्र फजरू, निवासी गांव-बंदापुर, थाना-रिवाड़ी, जनपद-अलवर,हाल निवासी गांव-शेरपुर, थाना- सिकंदराबाद, जनपद-बुलंदशहर बताया| पकडे गए व्यक्ति से एक चोरी के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई जिस पर RJ 40SH 9489 नंबर लिखा था| चालान एप पर जब उस मोटरसाइकिल का नंबर चैक किया तो उसका असली नंबर HR 14T 6009 पाया गया| अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिकंदराबाद में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।