इराक से उर्से कादरी में शामिल होने के लिए बदायूं पहुंचे बगदाद दरगाह के सज्जादानशीन, काजी ए जिला ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

बदायूं। शहर में शानोशौकत से होने वाले तीन दिवसीय 182वां सालाना उर्स ए कादरी के बतौर मेहमाने खुसूसी इराक के बगदाद शरीफ से हुजुर गौस पाक की दरगाह के सज्जादानशीन नक़ीबुल अशराफ़ सैयद अफ़ीफ़ उद्दीन कादरी अल जिलानी साहब बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बदायूं खानकाह ए कादरिया पहुंचे जहाँ काजी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया इस मौके पर सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे। मेहमाने खुसूसी का शहर में प्रवेश करते ही लोगों ने जगह जगह फूल मालाओं से ज़ोरदार भव्य स्वागत किया।

उर्स ए कादरी 30 नवंबर कल गुरुवार से शुरू होने जा रहा है जो एक और दो दिसंबर तक आयोजित होगा। एक दिसंबर शुक्रवार बाद नमाज़े इशा होगी बड़ी कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस और दो दिसंबर को बाद नमाज़े फज्र कुल की फातिहा के साथ उर्स का समापन किया जायेगा। उर्स में देश दुनिया से जायरीनों का आने दौर शुरू हो गया है देश विदेश से आने वाले जायरीनों के लिए खानकाह की ओर से विशेष इंतजाम किये गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.