वन्यजीव सप्ताह के छठे दिन अभ्यारण्य क्षेत्र में वाहन चालकों को किया जागरूक
वन विभाग की टीम पहुंची अभयारण्य की मुजफ्फरनगर सीमा बने हैदरपुर वेटलैंड के गंगा बैराज
रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर
मीरापुर। वन्य जीव सप्ताह के छठे दिन वनकर्मियों ने गंगा बैराज पर अभ्यारण्य क्षेत्र में वाहन चालको को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया।
वन विभाग की टीम अभयारण्य की मुजफ्फरनगर सीमा बने हैदरपुर वेटलैंड के गंगा बैराज पर पहुंची और अभ्यारण्य क्षेत्र में यातायात नियमों के विषय में मेरठ-पौड़ी राजमार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि अभ्यारण्य क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाना, हॉर्न बजाना, वाहन तेजी से ओवर टेक करना, किसी वन्य जीव को दौड़ना, वाहन रोककर उतरना, गैर अभयारण्य नागरिकों का रुकना आदि वर्जित है।
वन्य जीव अधिनियम 1972 के प्रावधानों से परिचित कराया गया। वनक्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी ने बताया कि कल वन्य जीव सप्ताह के अंतिम दिन वन विभाग की टीम बंगाली कॉलोनियों में जाकर अभ्यारण्य क्षेत्र के अंदर मत्स्य शिकार आदि न करने के विषय में जागरूक करेगी।