मिर्जापुर के वासलीगंज स्थित नामी गिरामी दुकानों की वजह से आए दिन लग रहा जाम
लोगों को करना पड़ रहा काफी दिक्कतों का सामना, फिर भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई
मिर्जापुर। वासलीगंज स्थित नामी गिरामी दुकानों की वजह से आए दिन लग रहा भयंकर जाम। लोगों का आना-जाना दुश्वार। कहने को तो शासन द्वारा दुकानों के बाहर पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए नहीं तो दुकान और दुकानदार पर कार्रवाई किया जाना चाहिए लेकिन कार्रवाई के नाम पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। पार्किंग की व्यवस्थित सुविधा न होने की वजह से आए दिन भयंकर जाम लग रहा है लेकिन इस पर पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। कभी-कभी कार्रवाई के नाम पर दो-चार दिन के लिए पुलिस द्वारा लाठी पीट कर दुकानदारों पर शख़्ति की जाती है। लेकिन अगले ही दिन फिर वही रवैया चालू हो जाता है । आखिर क्यों ? आखिर किसकी सरपरस्ती से वासलीगंज स्थित नामी गिरामी दुकानदारों का बढ़ा हुआ है मन। पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। जनता की समस्याओं पर बात करने वालों को ही जनता की समस्या आखिर क्यों नहीं दिख रही है। आखिर ऐसे दुकानदारों पर क्यों शख़्ति नहीं बरती जा रही है और क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है। आखिर मामला क्या है। पुलिस जाम हटवाते हटवाते पस्त, दुकानदार जाम लगवाते लगवाते मस्त। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटवाने के बाद भी आखिर इन दुकानदारों द्वारा फिर कैसे अतिक्रमण किया गया। अतिक्रमण के नाम पर भी नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा केवल खाना पूर्ति। इसे नगर पालिका के अधिकारियों की सरपरस्ती कहीं जाए या उनकी लापरवाही।