उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जीआईसी ऑडिटोरियम में तीनदिवसीय सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह 2025 कार्यक्रम की हुई भव्य शुरुआत योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल/ प्रदर्शनीसरकार योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य कर रही है : सुरेश राही प्रदेश सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया : सुरेश राही
- रिपोर्ट: कपिल सिंह राजपूत
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘ सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति ‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री कारागार उत्तर प्रदेश सरकार, सुरेश राही की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजरानी रावत अध्यक्ष जिला पंचायत बाराबंकी, जिला प्रभारी इंजीनियर अवनीश कुमार सदस्य विधान परिषद, अंगद कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद, साकेन्द्र प्रताप वर्मा विधायक कुर्सी, दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य, डॉ राम कुमारी मौर्या सहित जिलाधिकारी शाशंक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह 2025 कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गयी। रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज मसौली के बच्चों ने चक दे इंडिया नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सरकार योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य कर रही है
सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के अंदर लोग बाहर से निवेश करने आ रहे है। प्रदेश सरकार ने ग़रीबी को दूर करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई। निःशुल्क आवास, निराश्रित महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से पेंशन सहित सैकड़ों योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों की बात करें तो फसल बीमा योजना, निःशुल्क सिंचाई एवं गन्ना भुगतान करते हुए खाद्य व बीज की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया गया। चीनी मिलों की क्षमता का विस्तार किया गया। वर्तमान में यूपी की जीडीपी 28 प्रतिशत है। प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थानों की स्थापना हुई है। यूपी में तमाम एयरपोर्ट है। नगरीय क्षेत्र में विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घण्टे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांचे व आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज भी हो रहा है। देश के प्रधनमंत्री का संकल्प है विकसित भारत बनाना। इस सपने को साकर करने के लिये योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य सरकार कर रही है। जिला प्रभारी एमएलसी इंजी0 अवनीश कुमार ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मामले में प्रदेश सरकार जनता के लिए रोल मॉडल बन चुकी है। आज किसान खुशहाल है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति प्रदेश सरकार ने सराहनीय कदम उठाए है। बेटियां पुलिस में भर्ती होकर सुरक्षा कर रही है और डॉक्टर बनकर समाज सेवा कर रही है। विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट दे रही है जिसके माध्यम से वह अपना भविष्य संवार रहे है। मा. एमएलसी श्री अंगद सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में संसाधन के साथ-साथ बच्चों की संख्या भी बढ़ी है। विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के तहत मातृशक्ति के रूप में बहन, बेटियां पुलिस और शिक्षा सहित हर विभागों में अपना नाम रोशन कर रही है। हमारी विरासत को संजोने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है।
डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का किया गया प्रदर्शन
महाकुंभ प्रयागराज 2025 एवं केंद्र सरकार की 10 वर्षों व राज्य सरकार की 08 वर्षों की उपलब्धियों तथा गंगा यात्रा पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। डाक्यूमेंट्री के माध्यम से महाकुंभ सहित सरकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई।
स्मार्टफोन/ टेबलेट टूलकिट/ डमी चेक एवं अन्य लाभर्थियों को विभिन्न योजनाओं का प्रमाण पत्र वितरित
‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन, समारोह 2025 के अवसर पर प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को स्मार्टफोन/ टेबलेट टूलकिट/ डमी चेक एवं अन्य लाभर्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र का वितरित किया गया।
इन विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल/ प्रदर्शनी
जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन, समारोह 2025 कार्यक्रम में विद्युत विभाग, नियोजन विभाग, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, पशुपालन विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, प्राविधिक शिक्षा विभाग, यूपीनेडा विभाग, कृषि विभाग, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, खाद्य तथा रसद विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग, राज्यकर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनांतर्गत संचालित समूह, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, आयुष विभाग(आयुर्वेद / यूनानी/ होम्योपैथी), माध्यमिक शिक्षा विभाग, कारागार विभाग, बैंक ऑफ इंडिया, आर्यावर्त बैंक, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, गन्ना विकास विभाग, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड हैदरगढ़, पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस, सहकारिता विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आदि विभागों द्वारा स्टॉल/ प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।
प्रस्तुतियों से बाधा समां*
जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय ‘ सेवा, सुरक्षा और सुशासन, समारोह 2025 कार्यक्रम के प्रथम दिन कार्यक्रम की शुरुआत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अवधी, लोक गायक व जादू के कलाकारों के मनमोहक कार्यक्रमों से हुई। सर्वप्रथम अवधी गायिका सरोज श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति’ जरा मन से अयोध्या तो आओ नगरिया बड़ी प्यारी लगे, गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद जादूगर हृदेश तिवारी ने जादू के कार्यक्रम से दर्शकों का मन मोह लिया। अवधी लोक गीत गायक मनोज कुमार ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद जल जीवन मिशन पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति और राहुल कुमार ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी। लोक गीत गायक मुन्ना अलबेला द्वारा अवधी गीत बेटी बचाओ की प्रस्तुति दी गयी। पंचायती राज विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की ओर जनमानस का ध्यान आकर्षित किया।
प्रदर्शनी का किया गया अवलोकन*
प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री कारागार सुरेश राही व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा जीआईसी ऑडिटोरियम में लगाई प्रदर्शनी/ स्टालों का अवलोकन किया और इसे जन उपयोगी बताया।