टपूकड़ा: पुलिस अधीक्षक करेंगी जनसुनवाई, लंबित मामलों का होगा निस्तारण

टपूकड़ा:– जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी (आईपीएस) आगामी मंगलवार, 25 मार्च को सुबह 10 बजे टपूकड़ा थाना परिसर में सामूहिक जनसुनवाई करेंगी।

लंबित मामलों का होगा त्वरित निस्तारण
थाना अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान लंबित परिवादों और प्रकरणों की जांच अधिकारी (आईओ) सहित समीक्षा की जाएगी और नियमों के अनुसार त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

फीडबैक और समस्याओं पर होगी चर्चा
इसके अलावा पुलिस विभाग से संबंधित फीडबैक, आम नागरिकों की समस्याओं एवं अन्य आवश्यक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को भाग लेने का अवसर
जनसुनवाई में टपूकड़ा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक भाग ले सकते हैं और अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रख सकते हैं। प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.