रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर खनन में संलिप्त 4 ओवरलोड वाहनों और 16 अवैध रूप से माल वाहनों के रूप में संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। यह अभियान एसडीएम बिलासपुर अनुराग सिंह और यात्री कर अधिकारी होरीलाल वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया।
इस कार्रवाई के तहत चौकी ईसानगर, बिलासपुर और मंडी बिलासपुर में 20 वाहनों को सीज किया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान से शासन को करीब 9 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
यात्री कर अधिकारी होरीलाल वर्मा ने कहा कि जिले में अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने साफ किया कि अवैध खनन और नियमों के उल्लंघन में लिप्त वाहनों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।