रामपुर: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा देश की खातिर जान कुर्बान करने वाले शहीद भगत सिंह सुखदेव सिंह राजगुरु को आज की श्रद्धांजलि अर्पित की सॉस और दुख की बात है कि अभी तक शहीद भगत सिंह जी को शहीदी का दर्जा नहीं मिला शहीद भगत सिंह जी के शहीदी पव को पूरा देश नमन कर रहा है हमारी सरकार से मांग है कि शहीद भगत सिंह जी के नाम का एक मूर्ति चौराहे पर कहीं भी स्थापित होनी चाहिए पद सिंह जी का शहीदी पर्व वाली पीढियां को पता लग सके इस मौके पर ग्रंथि सुरजीत सिंह सेवा सिंह अजीत सिंह मदनलाल अरोड़ा संगीता अरोड़ा मनजीत कौर पलविंदर कौर कुलदीप कौर अरविंदर कौर प्रकाश सिंह वरदान सिंह जश्नप्रीत सिंह मौजूद रहे.