रामपुर। सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हेमराज लोधी (पुत्र अज्ञात), निवासी ग्राम दौलारी, थाना मूंढापांडे, जनपद मुरादाबाद, द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
वायरल वीडियो में हेमराज लोधी ने कहा कि “जो ब्राह्मण हमारे समाज में पूजा-पाठ कराने आते हैं, वे हमारी बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालते हैं।” इस बयान से ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया है।
ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि इस वीडियो के माध्यम से उनकी सामाजिक छवि को धूमिल करने और समाज में हिंसक वातावरण उत्पन्न करने की कोशिश की गई है, जो सामाजिक सौहार्द के खिलाफ एक गंभीर आपराधिक कृत्य है।
इस संबंध में थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायत पत्र सौंपकर मांग की गई है कि हेमराज लोधी और वीडियो में उनके कथन का समर्थन करने वाले पूर्व सांसद घनश्याम लोधी समेत अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
रामपुर: ब्राह्मण समाज ने आपत्तिजनक टिप्पणी पर जताया विरोध, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
रामपुर – ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में समाज के सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया है। इस संबंध में ब्राह्मण समाज ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
आज दोपहर 12 बजे सिविल लाइन स्थित हरिहर मंदिर परिसर में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के करीब 250 प्रतिनिधियों ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वायरल वीडियो में हेमराज नामक युवक द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई, जिसे पूर्व सांसद घनश्याम लोधी समेत अन्य लोग समर्थन देते हुए तालियां बजा रहे हैं। वक्ताओं ने इस घटना को जातीय वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाला बताया और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि वीडियो में शामिल किसी भी व्यक्ति के परिवार में आयोजित मांगलिक कार्यों में ब्राह्मण समाज का कोई भी व्यक्ति पुरोहित कार्य नहीं करेगा, न ही ऐसे आयोजनों में भाग लेगा।
इसके बाद ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक निवास पहुंचे और उमेश दुबे के नेतृत्व में लिखित तहरीर सौंपकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर जागेश्वर दयाल दीक्षित, प्रमिल कुमार शर्मा, निक्कू पंडित, उमेश दुबे, अवधेश शर्मा, सौरभ पाठक, सचिन त्रिवेदी, दिनेश शर्मा, राम बाबू शर्मा, राजीव शर्मा, अभिषेक शर्मा, संतोष शर्मा, रवि शर्मा, संजू बाबा, अनुभव वशिष्ठ, दीपक पाठक, राजू पांडे, संजय शर्मा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।