प्रभारी मंत्री करेंगी तीन दिवसीय दिवसीय मेले का उद्घाटन, स्वीकृति पत्र व नियुक्ति पत्र देकर लाभार्थी किए जाएंगे सम्मानित
बदायूँ: 21 मार्च। प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बदायूं क्लब बदायूं में 25 मार्च से 27 मार्च तक तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी करेंगी। मेले में विभिन्न विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति व नियुक्ति पत्र आदि का वितरण किया जाएगा। महाकुम्भ व योजनाओं से सम्बंधित लघु फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। विकास पुस्तिका का विमोचन भी प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा। तदोपरान्त 25 मार्च को ही प्रेस वार्ता भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त विधानसभा वार व नगर निकाय वार भी एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसके लिए जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रदेश सरकार के 08 वर्ष तथा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियों के सम्बंध में आहूत जिला परामर्शदाता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य योजना बनाते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करते हुए मेले को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों का संवेदीकरण करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी कराया जाएगा। प्रत्येक दिन थीम आधारित विचार गोष्ठी व संवाद कार्यक्रम भी दो-दो सेशन में कराए जाएंगे, जिसमें अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा, रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओ0डीअ0ओ0पी0, सुरक्षित उद्यमी समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वाेदय (समाज कल्याण, पेंशन एवं राशन आदि) थीम पर आयोजित किए जाएंगे। संस्कृति विभाग द्वारा प्रत्येक दिन सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय मेले फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा जिसमें कम से कम 10 विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे साथ ही ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान ही लाभार्थियों को पंजीकृत करने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में विभिन्न विभागों के लगभग 30 से 40 स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शासन स्तर से सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी नितिन बंसल को जनपद का नोडल अधिकारी इस कार्यक्रम के लिए नामित किया गया है, जो शनिवार की दोपहर में समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 से 27 मार्च तक प्रत्येक दिन तीन-तीन सेशन आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रथम सेशन प्रातः 10ः30 से अपराह्न 1ः30, द्वितीय सेशन अपरान्ह 2ः30 बजे से सांय 5ः30 बजे तक तथा तृतीय सेशन सांय 6ः30 बजे से रात्रि 8ः30 तक आयोजित होगा।
डीएम ने प्रत्येक सेशन के लिए एक अधिकारी को नामित करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि विधानसभा बार कार्यक्रम के लिए अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। सभी नगर निकायों में भी कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व समितियों के अन्य सदस्यों में व्यापार मण्डल, सामाजिक संगठन व राजनैतिक दलों के सदस्य मौजूद रहे।