रामपुर : आज पुलिस अधीक्षक, रामपुर और अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने थाना भोट में ई-मालखाना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मियों से फीता कटवाकर ई-मालखाना का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के दौरान क्षेत्राधिकारी बिलासपुर भी उपस्थित रहे।
ई-मालखाना से बढ़ेगी सुरक्षा और दक्षता
ई-मालखाना के शुभारंभ के साथ ही साक्ष्य और जब्त किए गए सामान को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से रखा जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
ई-मालखाना की प्रमुख विशेषताएं:
✅ ई-मालखाना मैनेजमेंट सिस्टम से बरामद माल का डिजिटल डाटा तैयार होगा।
✅ मालखानों का रिकॉर्ड खंगालने में कोई समस्या नहीं होगी।
✅ मुकदमों से संबंधित सभी सामान की निगरानी आसान हो जाएगी।
✅ बारकोड स्कैनिंग से पलभर में पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
इस नई प्रणाली से पुलिस विभाग के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी, जिससे न्याय प्रक्रिया को भी मजबूती मिलेगी।