रामपुर: महाविद्यालय में आज किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

रामपुर: राजकीय रज़ा स्नातकोतर महाविद्यालय में बसंत महोत्सव के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डा जागृति मदन धींगरा अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं अन्य का मचारी गण ने उल्लासपूर्वक होली मिलन समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लिया , जिसमें सभी प्राध्यापकों ने एक दूसरे को गुजिया खिलाकर एवं गुलाल लगाकर होली की बधाई को साझा किया, इस अवसर पर मंच से बोलते हुए प्राचार्य मैडम ने सभी प्राध्यापकों को होली की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि होली रंगोत्सव सौहाद्र, भाईचारे एवं समन्वय का त्यौहार जो कि हमें मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है। विशिष्ट अतिथि डा एस एस यादव जी होली उत्सव को व्यक्तिगत , पारिवारिक एवं सामाजिक संदर्भ रेखांकित किया। मुख्य शास्ता डा मीनाक्षी गुप्ता के द्वारा भी मंच के माध्यम से रंगोत्सव हार्दिक बधाई प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर डा मुजाहिद अली ने कहा कि भारत विविधता से भरा देश है जिसमें होली जैसा रंगोत्सव सबको एक रंग एक भाव में पिरोता है, इस अवसर पर डा वी के राय के द्वारा भोजपुरी लोकगीत गाकर “होली खेलोगी भौजी” के माध्यम से होली के सामाजिक संबंधों में सौहाद्र के महत्व को व्यक्त किया, इस अवसर पर डा प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा “भारत माता तेरा आंचल हर भरा धानी धानी” गीत के माध्यम से बसंत ऋतुराज में प्रकृति के पीले रंग के महत्व को राष्ट्र हित में वीरता बलिदान के संदर्भ गाकर व्यक्त किया। डा अरुण कुमार ने कविता के माध्यम से होली रंगोत्सव को सामाजिक सौहाद्र के संदर्भ में व्यक्त करते हुए कहा कि यह त्यौहार भारतीय संस्कृति की समन्वय परंपरा धारा को दर्शाता है, डा प्रशांत कुमार के द्वार “होरी खेलन आइए लालना”कविता के माध्यम से होली उत्सव की मिठास और आपसी संबंधों में भावनात्मक लगाव को व्यक्त किया। समारोह में मंच संचालन डा सैयद अब्दुल वाहिद शाह जी के द्वारा किया गया।
होली मिलन समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.