वाशिंगटन: नासा ने घोषणा की है कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार को पृथ्वी के लिए रवाना हो चुके है। दोनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर नौ महीने से अधिक समय तक फंसे रहे।
विलियम्स और विल्मोर के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर लौटेंगे। नासा इस वापसी का लाइव प्रसारण करेगा।
तकनीकी खामी के कारण विलंब
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पिछले साल जून में बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत ISS की यात्रा की थी, लेकिन यान में तकनीकी खामी के कारण उनकी वापसी लगातार टलती रही। अब स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन के जरिये वे सुरक्षित पृथ्वी पर लौटेंगे।
कब और कहां होगी लैंडिंग?
नासा के अनुसार, मंगलवार रात (भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 3:27 बजे) फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में स्प्लैशडाउन होगा। इसके बाद नासा की टीम अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर मेडिकल जांच करेगी।
सुनीता विलियम्स के गांव में खुशी
सुनीता विलियम्स की सफल वापसी के लिए उनके गुजरात के झुलासन गांव में विशेष प्रार्थनाएं की जा रही हैं। उनके परिवार और प्रशंसकों में भारी उत्साह है।
नासा और स्पेसएक्स की यह सफलता अंतरिक्ष अभियानों के लिए एक बड़ा मील का पत्थर मानी जा रही है।