उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान, अमृत सेवा ट्रस्ट ने किया अभिनंदन

कलछीना, 17 मार्च: आज अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में ग्रामीण अंचल कलछीना में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित अभ्यर्थियों का उनके आवास पर जाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देकर माला पहनाई गई तथा उनके माता-पिता, दादा-दादी को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। मिठाई खिलाकर सभी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इमरान प्रधान जी ने की। सम्मान समारोह में तालिब और सलीम के माता-पिता अनवर, किश्वर जहाँ, जहीर, गुलफराज तथा दादा-दादी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अनेक ग्रामीणों एवं गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. उपेंद्र कुमार आर्य, हरभजन सिंह, डॉ. ब्रह्मपाल सिंह, राजकुमार प्रजापति, अनूप, शर्बत, नज़ाकत, हसरत, इमामुद्दीन, इस्तकबाल, हामिद, शेरू, खलील, डॉ. अनिला सिंह आर्य सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि प्रतिभा को संवारने के लिए शिक्षा प्रथम पायदान है, और प्रत्येक व्यक्ति को अपने विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर सेना तैनात रहती है, तो आंतरिक शांति व सुरक्षा के लिए पुलिस का विशेष योगदान रहता है। इस अवसर पर चयनित युवाओं को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल सेवा यात्रा की शुभकामनाएँ दी गईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.