साइबर अपराधी जंप डिपोजिट स्कैम के जरिए,कर रहे है खाता खाली :- एसपी विक्रांत भूषण 

ऐलनाबाद, 17 मार्च( एम पी भार्गव): पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को साइबर अपराधियों से सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा है कि आज के आधुनिक युग में साइबर अपराधी भी दिन प्रतिदिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है । उन्होंने कहा कि साइबर ठगों ने अब ठगी का एक नया तरीका अपनाया है, जिसे “जंप डिपोजिट” का नाम दिया गया है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय यूपीआई एप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को साइबर ठग अब इस तकनीक के जरिए चंद ही मिनटों में आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जंप स्कैम में साइबर ठग पहले आपके खाते में एक छोटी राशि जैसे 2000 रुपये ट्रांसफर करते हैं,और यह राशि सच में आपके खाते में आती है तथा इस संबंध में आपको इसका टेक्स्ट मैसेज या नोटिफिकेशन भी प्राप्त होता है,लेकिन असल खेल नोटिफिकेशन के बाद शुरू होता है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधियों ने तकनीकी रूप से ऑटोमैटिक अमाउंट निकालने का सिस्टम सेटअप तैयार किया होता है,जब आप बैलेंस चेक करने के लिए यूपीआई एप पर जाकर पिन डालते हैं,तो उसी समय आपके खाते से बड़ी राशि साइबर ठगों के खाते में ट्रांसफर हो जाती है,और आपके खाते का बैलेंस शुन्य हो जाएगा । उन्होंने कहा कि जैसे ही आपके खाते में क्रेडिट आता है,तुरंत बैलेंस चैक न करें,क्योंकि साइबर अपराधी आपके बैंक खाते पर घात लगाकर बैठे होते है,जैसे ही आप अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस चैक करने के लिए,फोन पर आए टेक्स्ट मैसेज या नोटिफिकेशन पर क्लिक करते है तो आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि फोन पर आए किसी भी प्रकार के टेक्स्ट मैसेज, नोटिफिकेशन या अन्य लिंक पर 15 से 20 मिनट तक क्लिक न करें । उन्होंने कहा कि 15 से 20 मिनट के उपरांत आप अपना बैलेंस चैक करते है तो,अपनी यूपीआई में एक बार गलत पिन का इस्तेमाल करें क्योकिं ऐसा करने से आपके अकाउंट पर घात लगाकर बैठे साइबर अपराधियों का पूरा प्लान फेल हो जाएगा । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि युवावर्ग इस स्कैम के सबसे ज्यादा शिकार हो रहे है । उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें अन्यथा राष्ट्रीय हेल्प लाइन नंबर 1930 पर पर कॉल करें,क्योकिं समय रहते आपकी राशि को ब्लॉक किया जा सकता है । पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा फोन पर आए टेक्स्ट मैसेज,वीडियो कॉल या किसी अन्य लिंक पर क्लिक न करें तथा किसी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को सांझा न करें । सावधानी व सतर्कता ही साइबर अपराधियों के चंगुल से बचने का बेहतर उपाय है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.