मिर्ज़ापुर: छेड़खानी मामले में मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अन्य आरोपी हिरासत में

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

मिर्ज़ापुर : दिनांक 16 अप्रैल 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की के साथ तीन लड़कों द्वारा बदतमीजी और छेड़खानी की जा रही थी। पुलिस ने वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया और जांच प्रारंभ की, जिसके बाद इस मामले में 04 आरोपियों के नाम सामने आए। थाना हलिया पुलिस ने घटना से संबंधित मु0अ0सं0-42/2025 धारा 75, 76 बीएनएस व 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया।

पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गोली लगी

आज दिनांक 17 मार्च 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि घटना का मुख्य आरोपी पिंटू पाल, मुरलिया के जंगल में छिपा हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलने पर एसओजी, सर्विलांस और थाना हलिया की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पिंटू पाल पुत्र रामदयाल उर्फ छोटकऊ निवासी सोनगढ़ा, थाना हलिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में पिंटू के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मिर्ज़ापुर में भर्ती कराया गया है।

अन्य आरोपी हिरासत में, चौथा आरोपी फरार

घटना से संबंधित अन्य दो आरोपियों, दीपक भट्ट पुत्र जितेन्द्र कुमार और विवेक पाल पुत्र ठंड पाल निवासीगण सोनगढ़ा को अन्य स्थानों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चौथा आरोपी आजाद की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, और शीघ्र ही चौथे आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.