संपूर्ण समाधान दिवस पर ADM शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं का हुआ समाधान

  •  रिपोर्ट: मंजय वर्मा 

मीरजापुर, 17 मार्च : उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में तहसील सदर में आज संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, जिसमें अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका समाधान भी किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (ADM) शिव प्रताप शुक्ल ने की और तेज-तर्रार एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने जनता की फरियाद को सुना।

जनता की समस्याओं का समाधान, 12 शिकायतों का हुआ निस्तारण

तेज-तर्रार उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मीरजापुर के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था और जनता की फरियाद सुनकर समाधान किया जा रहा है। सदर तहसील में कुल 85 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी बचे राजस्व और अन्य विभागों की शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया और उन्हें शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी

इस अवसर पर एडीएम सदर गुलाब चंद्र, एसपी सिटी नितेश सिंह, तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार, सीओ सदर अमर बहादुर, एसडीओ विद्युत, नायब तहसीलदार सीपी सागर, ईओ नगर पालिका मीरजापुर एवं कछवां सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.