रामपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार का रठौंडा में भव्य स्वागत

रठौंडा, रामपुर: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार का रठौंडा क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। गंगवार ने रठौंडा पहुंचकर सबसे पहले मंदिर में जाकर भोले बाबा का जल अभिषेक और पूजा अर्चना की। इसके बाद स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरीश गंगवार ने किया आभार व्यक्त

स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरीश गंगवार ने कहा, “आप सब लोगों के प्रेम का आभारी हूं। आप सभी का प्रेम देखकर मैं दिल से धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहेगा। मेरा इस क्षेत्र की जनता से वादा है कि आपके सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा और आने वाले समय में भी हमेशा आपके साथ खड़ा मिलेगा। आप लोगों ने हमेशा मुझे प्यार दिया है, उसका कर्ज मैं सदैव अदा करता रहूंगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान उनके लिए सर्वोपरि है और वे हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे। “कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी हैं और आप लोग ही मेरे लिए हैं,” गंगवार ने कार्यकर्ताओं से कहा।

स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद

स्वागत कार्यक्रम में टेकचंद गंगवार (सदस्य जिला पंचायत), राम बहादुर प्रधान, भानु प्रताप, ओपेरा मौर्य, राजीव गंगवार, गुलजारीलाल रामपाल, शांति स्वरूप, जोधा सिंह गंगवार, प्रवेंद्र कुर्मी, दुर्गेश गंगवार, संतोष गंगवार, योगेंद्र गंगवार, देवराज गंगवार, अंकित गंगवार और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भव्य स्वागत में पटाखे और फूलों की माला

जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पहले दिन कार्यभार संभालने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। पटाखे फोड़कर और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर अर्जुन रस्तोगी, अनुज भारद्वाज, विक्रम सिंह, रामस्वरूप सैनी, संजय चौधरी, महेंद्र मौर्य, श्रेयांश भारद्वाज, शिवा शर्मा, विवेक बिश्नोई, मोनू चौधरी, सत्येंद्र सिंह, सौरभ सक्सेना, के के पांडे और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.