रामपुर में निकली मतकटा बारात, हिंदू अरबी शेख भी हुए बारात में शामिल, सीओ सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद

Holi Ad3

हमारे देश में कई तरह के तीज त्योहार मनाए जाते हैं और वही पुरानी परंपराओं की कुछ झलक भी इन त्योहारों में दिखाई दे ही जाती है,, अब चाहे कानपुर की कपड़ा फाड़ होली हो, या फिर शाहजहांपुर का लाड साहब का जुलूस हो,, अब कुछ इसी तरह की तस्वीर रामपुर में भी देखने को मिल रही है यहां पर नवाबी दौर से अब तक मतकटा की बारात निकल जाने की परंपरा जारी है।

Holi Ad2

रामपुर में नवाबी 1949 में मर्जर एग्रीमेंट हो जाने के बाद खत्म हुई थी । लेकिन इससे पहले यानी 1948 में शहर के पुराना गंज स्थित हरिहर का मंदिर से मतकटा की बारात निकाले जाने की परंपरा शुरू हुई जो आज तक जारी है। प्रत्येक होलिका दहन की रात्रि को यहां मतकटा की बारात निकाली जाती है जिसमें हर कोई मतकटा होता है और उनकी बातें भी मजाकिया और मतकटी होती हैं। बारात निकल जाने को लेकर पुख्ता इंतेजामत किए गए सीओ सिटी जितेंद्र कुमार और एसएचओ गंज पवन कुमार शर्मा के हाथों में सुरक्षा की कमान रही। मतकटा बारात में हर कोई अलग-अलग अंदाज और वेशभूषा में नजर आया। सबसे दिलचस्प तस्वीर दुबई के शेखो के गेटअप वाले युवाओं की निकाल कर सामने आई। मानो खाड़ी देशों से शेख रामपुर पहुंचे हैं और जहां पर उन्होंने मतकटा बारात में शिरकत की है,, युवाओं की पोशाक देखकर तो यही लगा लेकिन यहां पर हर बात मजाक होती है तो स्थिति क्लियर हो गई और फिर पता यह चला यह शेख असली नहीं है बल्कि स्थानीय युवाओं ने उनका किरदार निभाया है। बरहाल मस्ती भरी उछल कूद के साथ ही बारात का समापन इस स्थान पर हुआ जहां से इसकी शुरुआत हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.