संत शिरोमणि सैन जी महाराज की 725वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी – सत्यनारायण बशीर

Holi Ad3

ऐलनाबाद (एम पी भार्गव): संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 725वीं जयंती इस वर्ष बड़े हर्षो-उल्लास से मनाई जाएगी। यह जानकारी सैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण बशीर ने सैन मंदिर ऐलनाबाद की मीटिंग में दी।

संत शिरोमणि सेन जी का जीवन
सत्यनारायण बशीर ने कहा कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज का जीवन हमेशा भगवान के कीर्तन और जनसेवा में ही व्यतीत हुआ। उनका दयालु स्वभाव उन्हें सभी के बीच अत्यधिक प्रिय बनाता था।

मीटिंग का आयोजन और मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
गत 11 मार्च को श्री पंचमुखी सैन मंदिर, वार्ड 17, ऐलनाबाद में एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण बशीर ने की। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष हरी किशन कुतिनिया भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष हरी किशन ने कहा कि सैन समाज आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है। चाहे वह शिक्षा हो, नौकरी हो, खेल हो या राजनीति, सैन समाज ने हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है।

जयंती के आयोजन के बारे में जानकारी
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सैन सुन्दर ठाकुर, महासचिव मंदिर कमेटी ने बताया कि सैन जी महाराज की 725वीं जयंती को सैन समाज पूरे देश में धूमधाम से मनाएगा। ऐलनाबाद कमेटी ने इस संबंध में दो दिवसीय कार्यक्रम की योजना बनाई है, जिसमें 24 अप्रैल को रात्रि जागरण और 25 अप्रैल को हवन एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।

सैन जी महाराज की भक्ति और योगदान
ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण चौहान ने कहा कि सैन जी महाराज भगवान की भक्ति में लीन रहने वाले संत थे, जिन्होंने भक्ति के माध्यम से भगवान को प्राप्त किया।

समाज के प्रमुख व्यक्तित्व की उपस्थिति
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतवीर ठाकुर, ब्लॉक उपाध्यक्ष बलवंत राकसिया, शहरी अध्यक्ष प्रभु बशीर, बनवारी जी नांगल, गौरीशंकर दिनोदिया, टेकचंद चौहान (पूर्व अध्यक्ष), मदन चौहान (पूर्व उपप्रधान), उपप्रधान सोनू रजलीवाल, राजू बशीर, जुगेश दिनोदिया, हनुमान दिनोदिया, विष्णु सैन, जगतनारायण, रविंद्र दिनोदिया (शहरी कोषाध्यक्ष), प्रेम बशीर, रमेश पंवार, वेदप्रकाश टांटिया, नरेंद्र बोल्याण, साहिल टाक, मनीष टांटिया, मनोज नांगल, रामकुमार टाक, मंदिर पुजारी और अन्य समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.