
ऐलनाबाद, 12 मार्च ( एमपी भार्गव): बास्केटबॉल खेल नर्सरी में पन्नीवाला मोटा की दो बेटियों निकिता पुत्री भरत और अनु पुत्री रमेश सहारण का बास्केटबॉल SAI छत्तीसगढ़ में सिलेक्शन होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है.
आप दोनों बेटियो ने अपने गांव का नाम रोशन तो किया ही है साथ ही पूरे गांव को भी गौरवान्वित किया है और अपने परिवार को गर्व से भर दिया है। आपकी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा ने आपको इस बड़े मंच पर पहुंचाया है। इसके साथ ही अलग पहचान भी बनाई है.

निकिता और अनु, आप दोनों नारी शक्ति की प्रेरणादायक मिसाल हैं और अपने गांव की सभी बेटियों के लिए एक आदर्श हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम मंगलकामनाएं करते हैं और आपकी सफलता की यात्रा में आपके साथ हैं.
