ग्राम पंचायतों व जिला पुलिस के अथक प्रयासों से अब तक जिला के 152 गांव तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 11 वार्ड नशा मुक्त हुए 

ऐलनाबाद 10 मार्च (एमपी भार्गव)

ड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने आज बडागुढा थाना क्षेत्र के गांव सुबाखेड़ा को नशा मुक्त घोषित कर गांव के सरपंच प्रतिनिधि गुरशरण सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों से आहवान करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चो को शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में आगे बढने के लिए प्रेरित करें, तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाए अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा सेमिनारों व गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को लगातार नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है ।
उन्होने जिला की अन्य ग्राम पंचायतों से भी आह्वान करते हुए कहा है कि वे भी नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम भूमिका निभाकर अपने गांवों तथा आसपास के इलाकों को नशा मुक्त करने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें । उन्होने कहा कि जिला पुलिस व आमजन के अथक प्रयासों से अब तक 152 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 11 वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की भी पहल की है,जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.