थाना स्वार: पुलिस मुठभेड़ में दो गौकश गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

रामपुर, 10 मार्च 2025: थाना स्वार पुलिस ने रात्री में हुई मुठभेड़ के दौरान दो गौकश अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है।

मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम:
थाना स्वार, रामपुर पुलिस को 9/10 मार्च की रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग गौकशी करने की फिराक में हैं और ग्राम जालफनंगला बंदे के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक स्वार व उपनिरीक्षक अजय कुमार ने दो टीमों का गठन कर तुरंत मौके पर पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया।

पुलिस को देखते ही गौकशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें फुरकान पुत्र अबरार (निवासी नरपतनगर, थाना स्वार) के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फुरकान और उसके साथी भूरा पुत्र अनीस को गिरफ्तार कर लिया।

घायल अभियुक्त का इलाज
पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए घायल अभियुक्त फुरकान को तुरंत सीएचसी स्वार में इलाज के लिए भेजा।

बरामदगी:
📌 2 अवैध तमंचे
📌 2 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस
📌 गौकशी के उपकरण – कुल्हाड़ी व रस्सी
📌 एक प्लेटिना मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)

पहले से दर्ज था केस:
9 मार्च 2025 को अभियुक्तों ने आवारा गौवंशीय पशुओं का वध कर मोटरसाइकिलों (UK 18 R 6436 व UK 18 H 0183) से गौमांस का परिवहन करने का प्रयास किया था।
पुलिस के रोकने पर गौमांस व अवशेषों से भरे प्लास्टिक के कट्टे फेंककर फरार हो गए थे।
इस संबंध में थाना स्वार में केस संख्या 93/2025 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट के तहत फुरकान, इरफान, सुलेमान, भूरा सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज था।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.