त्यागी समाज का धूमधाम से आयोजित हुआ होली मिलन समारोह 2025

भिवाड़ी के बी एम ए सभागार में आज भिवाड़ी के त्यागी समाज का होली मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरोत्तम त्यागी, राजेंद्र त्यागी, पी एन त्यागी चीफ इंजीनियर ने भगवान परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया, एवं भ्रूण हत्या के संदर्भ में नव विवाहित जोड़ों को यह शपथ दिलाई गई की कोई भी भ्रूण हत्या का पाप नहीं करेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ जनों को भी साफा में माला डालकर सम्मानित किया गया साथ ही जिन घरों में कन्या रत्न का आगमन हुआ है, उन्हें भी समाज के द्वारा 15101 रुपए की एफ डी का चेक दिया गया साथ ही जिनकी नई शादी हुई है उन्हें भी कन्यादान स्वरूप 15101 रुपए दिए गए। इस अवसर पर विजेंदर त्यागी, एस के त्यागी, रामकुमार त्यागी, विनोद त्यागी, नेपाल त्यागी, सुरेश त्यागी, प्रेम नारायण त्यागी, अरुण त्यागी, दुष्यंत त्यागी, अनीता त्यागी, शिक्षा देवी, इंदु त्यागी, नेहा त्यागी के साथ ही समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे, शानदार मंच संचालन प्रीती त्यागी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.