मिर्जापुर : आगामी त्यौहार होली एवं रमजान/ईद-उल-फ़ितर के शांतिपूर्ण आयोजन और जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की उपस्थिति में चन्दईपुर ग्राउंड में जनपदीय पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया।
इस पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को अराजक तत्वों एवं संभावित दंगाइयों से निपटने की रणनीति समझाई गई। इस मौके पर पुलिस बल ने शस्त्रों और दंगा नियंत्रण उपकरणों की कार्यक्षमता की जांच की तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया को परखा गया।
मॉक ड्रिल के अंतर्गत निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी, मुख्य आरक्षी एवं महिला आरक्षियों को दंगा नियंत्रण तकनीकों का अभ्यास कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने इस दौरान सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस पूर्वाभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर, क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शिखा भारती, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अंजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मीरजापुर मन मोहन सहित जनपद के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, फायर सर्विस एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।