भा.ज.पा. नेता अमीरचंद मेहता ने अनाज मंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा

  • रिपोर्टर: परविंदर सिंह

ऐलनाबाद :भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने आज स्थानीय अनाज मंडी परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों में गेहूं और सरसों की फसल की खरीद के लिए मंडी में तैयारियों और वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

अनाज मंडी में सुविधाओं का निरीक्षण
मेहता के साथ पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नथूराम वर्मा, ऐलनाबाद के मंडल अध्यक्ष शमिंद्र कंबोज, पूर्व मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल तलवाडिया, भूराराम डूडी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रवि कुमार लढ़ा, सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, मार्केट कमेटी के सहायक सचिव बलराज बाना, मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ सुरेश कुमार और जेई सूरजभान समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

मेहता ने अनाज मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था, सीसीटीवी, बिजली, पानी और शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया और वहां मौजूद कमियों को तुरंत पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायबसिंह सैनी सरकार किसान हितैषी सरकार है और मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा।

नई अनाज मंडी के लिए युद्धस्तर पर काम जारी
मेहता ने यह भी बताया कि हनुमानगढ़ रोड पर बन रही नई अनाज मंडी में कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वहां भी किसानों के लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि आने वाले दिनों में किसान अपनी फसल को वहां बेच सकें। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सीजन के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पहले पूरे किए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.