रामपुर: पवित्र त्रिवेणी संगम का जल घर-घर पहुंचाया गया
अग्निशमन सेवा से रामपुर लाया गया पवित्र गंगाजल
रामपुर: 06 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, जिन व्यक्तियों/नागरिकों को महाकुंभ मेला प्रयागराज में स्नान करने का अवसर नहीं मिल सका, उनके लिए पवित्र त्रिवेणी संगम का जल घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई। अग्निशमन और आपात सेवा जनपद रामपुर ने प्रयागराज से पवित्र गंगाजल लाकर रामपुर जिले में नागरिकों को वितरित किया।
अग्निशमन वाहनों से गंगाजल का वितरण
जिलाधिकारी रामपुर और पुलिस अधीक्षक रामपुर ने अग्निशमन और आपात सेवा जनपद रामपुर के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पवित्र गंगाजल वितरण के लिए रवाना किया। इस दौरान 1 फायर टेंडर द्वारा 4500 लीटर और 1 एफक्यूआरवी द्वारा 700 लीटर पवित्र गंगाजल लाया गया।
महाकुंभ गंगाजल का धार्मिक स्थलों पर जलाभिषेक
पवित्र गंगाजल को रामपुर जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों पर जलाभिषेक के रूप में वितरित किया गया। इस अवसर पर भमरौआ गांव स्थित स्वयंभू प्रकटेश्वार ज्योर्तिलिंग मंदिर, रठौंडा स्थित श्री बामेश्वर महादेव मंदिर, पंजाबनगर स्थित ओम नागेश्वर महादेव शिव मंदिर और रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। इसके बाद, गंगाजल को रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों पर उपस्थित नागरिकों को वितरित किया गया।
नागरिकों का उत्साह और श्रद्धाभाव
अमृत गंगाजल प्राप्त करने के लिए नागरिकों ने अति उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। जिले के आम जनमानस ने अग्निशमन और आपात सेवा जनपद रामपुर के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।