जौहर यूनिवर्सिटी को सरकारी घोषित कराने के लिए रामपुर की जनता चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

रामपुर:मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को सरकारी घोषित किया जाए जिसको लेकर 26 नवंबर से रामपुर की जनता हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता फसाहत अली खान शानू ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि युवाओं और पढ़ने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर रामपुर की जनता 26 नवंबर से मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को सरकारी घोषित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।इस अभियान की शुरुआत 26 नवंबर से तहसील सदर क्षेत्र में गांव सीकनखेड़ा से की जाएगी।जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रामपुर की जनता पत्र लिखेगी और उस पत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी जिसमें मांग करेगी कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को सरकारी घोषित किया जाए।
भाजपा के युवा नेता फसाहत अली शानू ने कहा कि हम और रामपुर की जनता चाहती है कि जौहर विश्वविद्यालय को बंद न किया जाए और न ही यह खत्म की जाए इसके बजाए इसे सरकारी घोषित कर दिया जाए इस मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को यह पत्र लिखकर हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रहे हैं कि इसे सरकारी घोषित किया जाए ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो शिक्षा का मंदिर चलता रहे और युवाओं का भविष्य भी उज्ज्वल रहे।
फसाहत शानू ने कहा कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविधालय लेकर लंबे समय से लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं उससे यह लगने लगा है कि जिस तरह की घोर अनियमितताएं लगातार सामने आ रही हैं उससे मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय बंद हो सकता है या फिर इसे खत्म किया जा सकता है।जिसको लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार से मांग है कि जौहर यूनिवर्सिटी को बंद न किया जाए और न ही इसे खत्म किया जाए और किसी एक व्यक्ति की गलतियों और अनियमितताओं की सजा वहां पढ़ने वाले छात्रों को न दी जाए क्योंकि वो देश का उज्ज्वल भविष्य हैं इसलिए सरकार अपने अंडर में ले और उसे अपने माध्यम से चलाए क्योंकि वैसे भी 80 फीसदी से ज़्यादा जौहर यूनिवर्सिटी की इमारतों और अन्य निर्माण में सरकार का ही पैसा लगा है जो सब सामने आ चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.