बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर पन्नालाल झोटवाल का भव्य सेवा निवृत्ति कार्यक्रम

सेवा निवृत्ति पर ग्रामवासियों और बीएसएफ सैनिकों ने किया जोरदार स्वागत

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के ग्राम कल्याणपुरा निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर पन्नालाल झोटवाल ने अपने 40 वर्षीय गौरवमयी सेवा को राष्ट्रहित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया। आज उनकी बीएसएफ से सेवा निवृत्ति पर ग्रामवासियों और बीएसएफ के सैनिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर एक सम्मान जुलूस भी निकाला गया, जिसमें पन्नालाल झोटवाल का जोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम में उत्साह और भागीदारी

ग्रामवासियों ने इस विशेष अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए बैंड बाजों के साथ पन्नालाल झोटवाल का स्वागत किया और उन्हें फूलमालाओं से सजाया। सभी ग्रामवासी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल हुए, जिससे यह पल और भी खास बन गया।

आधिकारिक व्यक्ति और ग्रामवासी उपस्थित रहे

स्वागत कार्यक्रम में मदन सेवदा (प्रधान लक्ष्मणगढ़), सुल्तान दूत, महेश झोटवाल, रविंद्र मीणा, रामस्वरूप वर्मा, प्रताप सिंह, रोहिताश रोलन, शीशपाल भूरिया सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे और पन्नालाल झोटवाल को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.